राठ। उरई मार्ग स्थित अमगांव मोड़ के पास शनिवार शाम करीब छह बजे एक ट्रैक्टर ट्राली पलटने से दो चचेरे भाइयों की मौत हो गई और सात लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना की जानकारी मिलते ही क्षेत्र में अफरातफरी मच गई।
जानकारी के अनुसार, बरौली खरका गांव निवासी 45 वर्षीय शंकर ट्रैक्टर लेकर राठ खरीददारी करने आए थे। शाम को वापस लौटते समय ट्रैक्टर की स्टेयरिंग लॉक होने के कारण ट्राली पलट गई। हादसे में ट्रैक्टर में सवार एक ही परिवार के 52 वर्षीय चंद्रभूषण और 55 वर्षीय भैयालाल कुशवाहा की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं 21 वर्षीय विपिन राजपूत, 20 वर्षीय मिथुन, 40 वर्षीय सुरेश, 36 वर्षीय नीरज, 20 वर्षीय रोहित सहित अन्य सात लोग घायल हो गए।
घायलों को एंबुलेंस से राठ सीएचसी लाया गया, जहां चिकित्सक ने सुरेश और भैयालाल को मृत घोषित किया। गंभीर चोटें लगे नीरज और विपिन को मेडिकल कॉलेज उरई रेफर किया गया। मृतक सुरेश के पुत्र आकाश ने बताया कि उनके पिता सब्जी उगाकर परिवार का भरण-पोषण करते थे और गेहूं बेचकर घर लौट रहे थे। वहीं मृतक भैयालाल अपने पीछे चार पुत्र छोड़ गए हैं।
एसडीएम और सीओ ने अस्पताल पहुंच कर घायलों का हालचाल जाना और आवश्यक निर्देश दिए। दोनों मृतकों के शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए गए हैं। हादसे की खबर से राठ में शोक और खलबली का माहौल है।