ग्रेटर नोएडा के जारचा थाना क्षेत्र के सैथली गांव में सोमवार को पंचायत के दौरान गोलीबारी की घटना ने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी। नाली के पानी को लेकर दो पक्षों में हुए विवाद के दौरान चली गोलियों में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीन अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को पुलिस ने तत्काल अस्पताल में भर्ती कराया।

जानकारी के अनुसार, सैथली गांव में नाली से पानी निकालने को लेकर अनुप भाटी पुत्र बलवीर और प्रिंस भाटी पुत्र बृजपाल के बीच विवाद चल रहा था। इसी मुद्दे पर पंचायत बुलाई गई थी। पंचायत के दौरान कहासुनी इतनी बढ़ गई कि प्रिंस भाटी, बोबी तोंगड़ (निवासी आनंदपुर) और मनोज नागर ने कथित रूप से गोली चला दी। फायरिंग में अनुप भाटी के भतीजे दिपांशु भाटी और भाई अजयपाल भाटी की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीन अन्य लोग घायल हो गए।

घटना की सूचना पर पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे और दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने मामले की जांच के लिए चार टीमें गठित की हैं और कुछ संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। अधिकारियों का कहना है कि जल्द ही सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने सड़क जाम कर विरोध प्रदर्शन किया। पुलिस ने लोगों को समझा-बुझाकर जाम खुलवाया और स्थिति को नियंत्रण में किया।

गौरतलब है कि हाल ही में ग्रेटर नोएडा के दादरी क्षेत्र के रामपुर फतेहपुर गांव में भी प्लॉट विवाद के दौरान पंचायत में गोली चलने की घटना सामने आई थी, जिसमें दो लोग घायल हुए थे। लगातार ऐसे मामलों के सामने आने से क्षेत्र में तनाव का माहौल है।