उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिले में रविवार दोपहर एक दिल दहला देने वाला हादसा हो गया। घर के पास खेल रही दो सगी बहनें नाले में गिर गईं, जिससे उनकी डूबकर मौत हो गई। इस दर्दनाक घटना से पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई, जबकि परिवारजन का रो-रोकर बुरा हाल है।
यह हादसा मोहम्मदपुर खाला थाना क्षेत्र के तुलसीपुर हरक्का गांव में हुआ। गांव निवासी सुनील वर्मा की दो बेटियां—कंचन (14 वर्ष) और सौम्या (11 वर्ष)—खेलते-खेलते नाले की ओर चली गईं। ग्रामीणों के अनुसार, खेल के दौरान उनका संतुलन बिगड़ने से वे नाले में गिर गईं।
बच्चियों की चीख-पुकार सुनकर आसपास के लोग और परिजन मौके पर दौड़े। दोनों को किसी तरह बाहर निकाला गया, लेकिन तब तक उनकी जान जा चुकी थी। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और जांच के बाद शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया।
घटना के बाद गांव में शोक की स्थिति बनी हुई है। आसपास के लोग दुखी परिवार को ढांढस बंधाने में लगे हैं। वहीं ग्रामीणों ने प्रशासन से पीड़ित परिवार को आर्थिक मदद देने की मांग की है।