उझारी: भाजपा के पूर्व मंडल अध्यक्ष समेत 25 घरों में पकड़ी गई बिजली चोरी

उझारी: बिजली विभाग की टीम ने उझारी और पुटसल गांव में जांच के दौरान 25 घरों में बिजली चोरी का खुलासा किया है। इसमें भाजपा के पूर्व मंडल अध्यक्ष और गांव के प्रधान अनिल गुर्जर भी शामिल हैं।

हसनपुर के अधिशासी अभियंता राजेश प्रसाद के निर्देशन में उपखंड अधिकारी मिथिलेश कुमार, राजेंद्र सिंह और नरेश चंद के नेतृत्व में तीन टीमें बनाई गईं, जिन्होंने मॉर्निंग चेकिंग अभियान चलाया। जांच में 20 घर बिना कनेक्शन बिजली चोरी करते पाए गए, जबकि पांच घरों में कनेक्शन होने के बावजूद चोरी पकड़ी गई। सभी 25 मामलों की तहरीर बिजली थाने में दे दी गई है।

इस मामले पर भाजपा नेता अनिल गुर्जर का कहना है कि वह परिवार और बच्चों की पढ़ाई के कारण लंबे समय से हसनपुर में रह रहे हैं। उनके अनुसार, गांव के कुछ लोग बिजली विभाग के अधिकारियों से रंजिश के चलते उनकी छवि धूमिल करने के उद्देश्य से कार्रवाई करवा रहे हैं।

अधिशासी अभियंता राजेश प्रसाद ने बताया कि बिजली चोरी की जांच अभियान लगातार जारी रहेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here