उन्नाव। लखनऊ-आगरा एक्सप्रेसवे पर शादीपुर गांव के पास मंगलवार को एक भीषण सड़क हादसा हुआ, जिसमें चार श्रमिकों की मौत हो गई। यह घटना उस क्षेत्र में हुई, जहां गंगा एक्सप्रेसवे से जोड़ने के लिए नया इंटरचेंज बन रहा है।
स्थानीय ग्रामीण और मृतकों के परिजन तुरंत घटनास्थल पर पहुंच गए और आक्रोश में हंगामा करने लगे। मौके पर तनाव का माहौल देखा गया।
हादसे में जान गंवाने वाले श्रमिकों में मुनेश (43, पुत्र राधेलाल, राजाखेड़ा), रामकिशोर (41, झब्बाखेड़ा), लवकुश (40, झब्बाखेड़ा) और सरवन (30, अकबरखेड़ा) शामिल हैं।
पुलिस ने मौके पर स्थिति को नियंत्रण में लिया और शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। एक्सप्रेसवे निर्माण कार्य जारी है, लेकिन दुर्घटना ने इलाके में सुरक्षा और यातायात व्यवस्था को लेकर चिंता बढ़ा दी है।