उन्नाव – दो दिन पहले युवक की नृशंस हत्या के मामले में पुलिस ने सनसनीखेज खुलासा किया है। मृतक की पत्नी और उसके प्रेमी ने मिलकर इस वारदात को अंजाम दिया। प्रेमी ने अपने एक दोस्त की मदद से युवक को मौत के घाट उतारा और फिर शव को सिल्ट से भरे नाले में फेंक दिया। पुलिस ने महिला और उसके प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि तीसरा आरोपी अभी फरार है।

मामला गंगाघाट कोतवाली के अखलाक नगर इलाके का है, जहां ई-रिक्शा चालक इमरान उर्फ काले की 6 जुलाई को हत्या कर दी गई थी। 7 जुलाई को अचलगंज थाना क्षेत्र में हाईवे किनारे पुलिया के पास खून के धब्बे देखे गए, जिससे स्थानीय लोगों को शक हुआ। सूचना पर पहुंची पुलिस को सिल्ट से भरे नाले में इमरान का शव मिला।

कॉल डिटेल से खुला राज़

पुलिस ने जब मृतक और उसकी पत्नी शीबा की कॉल डिटेल खंगाली तो कई चौंकाने वाले तथ्य सामने आए। थानाध्यक्ष राजेश पाठक के अनुसार, मोहल्ले के लोगों ने बताया कि इमरान को घटना वाली रात फरमान उर्फ चुन्ना और उसके साथी रफीक के साथ बाइक पर जाते देखा गया था। इसके बाद जब इमरान के बड़े भाई सलमान ने पत्नी शीबा पर शक जताया, तो पुलिस ने जांच का रुख उस ओर मोड़ा।

नशे की लत और अवैध संबंध बनी वजह

जांच में पता चला कि शीबा की यह दूसरी शादी थी और उसकी एक बेटी भी है। वह पिछले छह महीने से मायके में रह रही थी और वहीं उसकी मुलाकात फरमान से हुई, जो सऊदी अरब में नौकरी करता है। दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ीं और फोन पर लगातार संपर्क बना रहा। 18 जून को जब फरमान विदेश से लौटा, तो वह अक्सर शीबा से मिलने उसके मायके आने लगा।

इमरान को इस रिश्ते की भनक लगी तो उसने पत्नी से झगड़ा किया और साथ चलने को कहा। फरमान ने नजदीकियां बढ़ाने के लिए इमरान से मेल-जोल शुरू किया। शीबा और फरमान ने मिलकर इमरान को रास्ते से हटाने की योजना बनाई और अपने दोस्त रफीक को भी इसमें शामिल कर लिया।

हत्या की पूरी कहानी

7 जुलाई की रात फरमान और रफीक ने इमरान को लखनऊ-कानपुर हाईवे पर बुलाया। वहां उसे पहले चरस और फिर शराब पिलाई गई। नशे में धुत होने के बाद उसे बाइक पर बैठाकर सुनसान इलाके में ले जाया गया, जहां सड़क किनारे पुलिया पर ले जाकर गला रेत दिया गया। हत्या के बाद शव को नाले में फेंककर फरार हो गए। हत्या में इस्तेमाल चाकू पुलिस ने झाड़ियों से बरामद कर लिया है।

भागने की फिराक में थे आरोपी

पुलिस के मुताबिक, हत्या के बाद फरमान और शीबा विदेश भागने की योजना बना रहे थे। दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया है जबकि तीसरा आरोपी रफीक अभी भी फरार है। उसकी गिरफ्तारी के लिए लुकआउट सर्कुलर जारी किया गया है।