सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव बुधवार को पूर्व कैबिनेट मंत्री आजम खां से मिलने रामपुर पहुंचेंगे। वे बरेली के अमौसी एयरपोर्ट पर चार्टर प्लेन से उतरेंगे और वहां से कार द्वारा रामपुर जाएंगे। अखिलेश के कार्यक्रम के मद्देनजर सपा कार्यकर्ताओं में उत्साह है, वहीं प्रशासन भी पूरी तरह चौकस है।

हाल ही में जेल से रिहा हुए आजम खां के ठिकाने को लेकर चल रही चर्चाओं को इस मुलाकात के बाद काफी हद तक विराम मिलने की संभावना है। सपा सूत्रों के अनुसार, यह मुलाकात आजम खां के गिले-शिकवे दूर करने और पार्टी में उनके सम्मान का संदेश देने के लिए भी महत्वपूर्ण मानी जा रही है।

बरेली की घटना पर भी लेंगे जानकारी
सूत्रों ने बताया कि अखिलेश यादव बरेली में हाल ही में हुई पुलिस लाठीचार्ज और उससे उपजी स्थिति पर भी स्थानीय नेताओं और कार्यकर्ताओं से जानकारी लेंगे।

प्रशासन ने किया तैयारी में जुटना
पूर्व सीएम के आगमन को लेकर प्रशासन ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए हैं। तीन मजिस्ट्रेट तैनात किए गए हैं, जबकि सीओ भी सुरक्षा व्यवस्था की निगरानी करेंगे। कार्यक्रम के अनुसार, अखिलेश दोपहर 12.30 बजे रामपुर पहुंचेंगे और करीब एक घंटे तक आजम खां से मुलाकात करेंगे।

आजम खां ने जताई प्रतिक्रिया
अखिलेश यादव के आगमन से पहले आजम खां ने तंज कसा कि अखिलेश सिर्फ उनसे मिलने आ रहे हैं। उन्होंने कहा कि उनका घर कोई खरीद ले क्योंकि उन्हें 34 लाख रुपये का जुर्माना भरना है। साथ ही, उन्होंने रामपुर के सांसद मोहिबुल्ला नदवी पर बिना नाम लिए निशाना साधा और कहा कि वे उन्हें नहीं जानते।

मुलाकात से पहले कई सपा समर्थक और नेताओं ने आजम खां से मिलने का सिलसिला जारी रखा। सपा नेत्री सुमैया राणा समेत अन्य कार्यकर्ता भी इस दौरान उपस्थित रहे।

इस मुलाकात को सपा में आजम खां की भूमिका और पार्टी में उनके सम्मान के संदेश के रूप में देखा जा रहा है।