फरीदाबाद माड्यूल के संदर्भ में दिल्ली में हुए बम विस्फोट के मामले की जांच एनआईए को सौंपे जाने के बाद उत्तर प्रदेश में एटीएस की कार्रवाई तेज हो गई है। शुक्रवार को एटीएस ने छह जिलों में दस से अधिक डॉक्टरों से पूछताछ की, जिनका मुख्य आरोपी डॉ. मुजम्मिल, डॉ. शाहीन और डॉ. आदिल से संपर्क था। फिलहाल किसी को गिरफ्तार करने या हिरासत में लेने की पुष्टि नहीं की गई है।

सूत्रों के मुताबिक बहराइच, अलीगढ़, नोएडा, सहारनपुर, अमरोहा, मुरादाबाद, संभल और मुजफ्फरनगर के डॉक्टरों से पूछताछ की गई। विशेष तौर पर मुरादाबाद में तीन डॉक्टरों की गतिविधियों को संदिग्ध पाया गया है, जिनको राजधानी स्थित एटीएस मुख्यालय बुलाया गया। ये तीनों दिल्ली विस्फोट के बाद अपने मोबाइल बंद कर चुके थे और उनकी लोकेशन पिछले महीने फरीदाबाद में मिली थी, जिससे शक और बढ़ गया।

इसी बीच, डॉ. शाहीन और डॉ. परवेज के घर से बरामद सभी अहम सुबूत एनआईए को सौंप दिए गए हैं। एनआईए ने अभी तक इस मामले में कोई एफआईआर दर्ज नहीं की है और केस की प्रॉपर्टी एटीएस से प्राप्त कर अपनी जांच आगे बढ़ा रही है। सहारनपुर में चिन्हित वाहनों और डॉ. परवेज की कार के बारे में भी जल्द एनआईए को रिपोर्ट भेजी जाएगी। कार जब्त कर मड़ियांव थाने में रखी गई थी।

एनआईए की टीम जल्द ही यूपी में पहुँचकर मामले की पुनः गहन पड़ताल करेगी, जबकि राजधानी स्थित एनआईए और यूपी एटीएस की टीम लगातार साथ मिलकर जांच कर रही है।