पंचायत चुनाव की तैयारियों के तहत परिसीमन की प्रक्रिया 18 जुलाई से शुरू की जाएगी। जिला पंचायतीराज विभाग द्वारा तैयार विस्तृत कार्यक्रम को शासन की स्वीकृति मिल गई है। शहरी सीमा विस्तार के चलते कई पंचायत वार्डों की सीमाओं में बदलाव आवश्यक हो गया है। अंतिम वार्ड सूची 10 अगस्त तक सार्वजनिक की जाएगी।
नगर निकायों जैसे नगर पंचायत, नगरपालिका परिषद और नगर निगमों के गठन व सीमा विस्तार के कारण कुछ ग्राम पंचायतों, क्षेत्र पंचायतों और जिला पंचायतों के निर्वाचन क्षेत्रों (वार्डों) का आंशिक रूप से पुनर्गठन किया जाएगा। इन वार्डों के निर्धारण, आपत्तियों की प्राप्ति, उनके निस्तारण और अंतिम सूची के प्रकाशन के लिए समयबद्ध कार्यक्रम तय किया गया है।
निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार, 18 जुलाई से 22 जुलाई तक ग्राम पंचायत स्तर पर जनसंख्या का आंकलन किया जाएगा। इसके बाद 23 जुलाई से 28 जुलाई के बीच प्रस्तावित वार्डों की सूची तैयार कर प्रकाशित की जाएगी।
प्रस्तावित परिसीमन के संबंध में नागरिकों से आपत्तियां 29 जुलाई से 2 अगस्त तक ली जाएंगी। इन आपत्तियों का निस्तारण 3 अगस्त से 5 अगस्त के मध्य किया जाएगा। अंतिम सूची 6 अगस्त से 10 अगस्त के बीच जारी की जाएगी।