यूपी: बिजली आपूर्ति बनाए रखने के लिए 30 सितंबर तक कर्मचारियों की छुट्टियों पर रोक

बरसात के मौसम में बिजली आपूर्ति सुचारू बनाए रखने के उद्देश्य से मध्यांचल विद्युत वितरण निगम ने बड़ा फैसला लिया है। निगम के प्रबंध निदेशक ने आदेश जारी करते हुए 30 सितंबर तक सभी बिजली कर्मचारियों की छुट्टियों पर रोक लगा दी है। आदेश में स्पष्ट किया गया है कि वर्षा ऋतु के दौरान अक्सर तकनीकी खराबी और फॉल्ट की संभावना बढ़ जाती है, ऐसे में व्यवस्था को दुरुस्त बनाए रखने के लिए यह निर्णय आवश्यक है।

ऊर्जा मंत्री ने विपक्ष के आरोपों का दिया जवाब

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव द्वारा प्रदेश में बिजली आपूर्ति को लेकर उठाए गए सवालों पर ऊर्जा मंत्री एके शर्मा ने पलटवार किया है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस और सपा अब बिजली व्यवस्था पर चिंता जता रही हैं, जबकि इनके शासनकाल में बिजली व्यवस्था की दशा सुधारने पर पर्याप्त ध्यान नहीं दिया गया। भाजपा सरकार को बदहाल व्यवस्था विरासत में मिली थी, जिसे सुधारने के लिए लगातार प्रयास किए गए हैं।

ऊर्जा मंत्री ने बताया कि उनके कार्यकाल में 1.59 लाख किलोमीटर जर्जर तार बदले गए हैं और 29 लाख नए बिजली के खंभे लगाए गए हैं। साथ ही उन्होंने आरोप लगाया कि कुछ फेक वीडियो और भ्रामक एडिटिंग के जरिए अव्यवस्था का झूठा चित्रण किया जा रहा है। उन्होंने उदाहरण के तौर पर बलिया, मथुरा और सुल्तानपुर के वीडियो को फर्जी करार दिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here