यूपी: दिवाली से पहले फ्लाइटें चार गुना महंगी, मुंबई-लखनऊ ट्रेनों में रिग्रेट की स्थिति

दीपावली के करीब आते ही दिल्ली और मुंबई से लखनऊ आने वाले यात्रियों के लिए सफर चुनौतीपूर्ण हो गया है। ट्रेनों में रिग्रेट की स्थिति बनी हुई है और विमान के किराए आम दिनों की तुलना में चार गुना तक बढ़ चुके हैं। विशेषज्ञों का अनुमान है कि त्यौहार के आसपास किराया सात से आठ गुना तक महंगा हो सकता है।

ट्रेनों में रिग्रेट, विमानों में आसमान छूते किराए

20 अक्टूबर को दीपावली का पर्व है। इसके मद्देनजर दिल्ली और मुंबई में रहने वाले लखनऊवासियों की वापसी 18 अक्टूबर से शुरू होगी। यात्रियों को पहले ही से परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। नई दिल्ली से लखनऊ आने वाली एयर इंडिया की डायरेक्ट फ्लाइट एआई-2477 का टिकट 4747 रुपये में उपलब्ध है, जबकि इंडिगो की फ्लाइट 6ई-2258 का किराया 4831 रुपये है। अन्य उड़ानों के टिकट 7200 रुपये तक पहुंच चुके हैं। त्यौहार के समय यह किराया 12 से 15 हजार रुपये तक बढ़ने की संभावना है।

मुंबई से लखनऊ: सभी ट्रेनों में रिग्रेट

मुंबई से लखनऊ जाने वाली प्रमुख ट्रेनों जैसे पुष्पक एक्सप्रेस, अवध, कुशीनगर, एलटीटी सीतापुर और एलटीटी गोरखपुर में स्लीपर और एसी बोगियों में रिग्रेट की स्थिति बनी हुई है। यात्रियों को वेटिंग टिकट भी नहीं मिल पा रहे हैं।

दिल्ली से लखनऊ आने वाली चेयरकार ट्रेनों में हालांकि सीटें खाली हैं, लेकिन किराया महंगा है। वंदे भारत एक्सप्रेस की चेयरकार में 702 सीटें खाली हैं, तेजस एक्सप्रेस में 388 और शताब्दी एक्सप्रेस में 289 सीटें उपलब्ध हैं। वहीं, एसी एक्सप्रेस और लखनऊ मेल जैसी नियमित ट्रेनों में रिग्रेट चल रही है।

उड़ानों के किराए चार गुना बढ़े

मुंबई से लखनऊ आने वाली एयर इंडिया एक्सप्रेस आईएक्स-1219 का टिकट अब 16,241 रुपये में उपलब्ध है, जबकि इंडिगो की डायरेक्ट फ्लाइट 6ई-5379 का किराया 18,399 रुपये पहुंच गया है। बंगलुरु से लखनऊ आने वाली एयर इंडिया एक्सप्रेस आईएक्स-1230 का किराया 17,930 रुपये है, वहीं इंडिगो की 6ई-451 की फ्लाइट का टिकट 17,333 रुपये हो गया है। आम दिनों में इन उड़ानों के टिकट 5 हजार रुपये के आसपास मिलते थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here