समाजवादी पार्टी (सपा) अध्यक्ष अखिलेश यादव ने विधायक पूजा पाल के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि भाजपा उन्हें सपा के खिलाफ दुष्प्रचार के लिए इस्तेमाल कर रही है। अखिलेश ने सवाल किया कि पूजा पाल स्पष्ट करें कि उन्हें वास्तव में खतरा किससे है, क्योंकि हाल ही में वे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से भी मुलाकात कर चुकी हैं।
गौरतलब है कि विधायक पूजा पाल ने आरोप लगाया था कि उन्हें जान का खतरा है और यदि उनके साथ कुछ होता है तो इसकी जिम्मेदारी सपा और उसके राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की होगी। इन्हीं आरोपों पर रविवार को लखनऊ स्थित सपा कार्यालय में अखिलेश यादव ने पत्रकारों से बातचीत की।
उन्होंने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि उनकी हताशा अब अशोभनीय हरकतों में दिखाई दे रही है। उदाहरण देते हुए उन्होंने कहा कि हाल ही में बलिया में बिजली विभाग के दफ्तर में एक दलित समुदाय से आने वाले इंजीनियर की जूतों से पिटाई की गई। अखिलेश ने कहा कि भाजपा को 2027 विधानसभा चुनाव में हार साफ नजर आ रही है, और आने वाले समय में इनके नेताओं के हाथों में केवल जूते ही दिखाई देंगे।

वोटर अधिकार यात्रा में करेंगे शिरकत
जब उनसे पूछा गया कि क्या वे बिहार में चल रही वोटर अधिकार यात्रा में शामिल होंगे, तो अखिलेश यादव ने कहा कि यह INDIA गठबंधन का कार्यक्रम है और सपा इसमें जरूर भाग लेगी। उन्होंने बताया कि जल्द ही कार्यक्रम का पूरा शेड्यूल घोषित किया जाएगा।
सपा प्रदेश अध्यक्ष ने गृह मंत्री को लिखा पत्र
इस बीच सपा के प्रदेश अध्यक्ष ने पूजा पाल द्वारा लगाए गए खतरे के आरोपों को लेकर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को पत्र लिखा है। पत्र में मांग की गई है कि मामले की निष्पक्ष जांच कराई जाए। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि मुश्किल वक्त में सपा ने पूजा पाल का साथ दिया था, इसलिए यह पता लगाया जाना चाहिए कि उन्हें खतरा आखिर किससे है।