उत्तर प्रदेश में उपनिरीक्षक (दरोगा) नागरिक पुलिस और समकक्ष पदों के लिए कुल 15,75,760 ऑनलाइन आवेदन प्राप्त हुए हैं। सोमवार को अभ्यर्थियों के आवेदन शुल्क जमा करने और आवेदनपत्र में सुधार करने की अंतिम तिथि समाप्त हो गई।
यूपी पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड के अनुसार, लिखित परीक्षा की तिथि से चार सप्ताह पहले सभी अभ्यर्थियों को परीक्षा की जानकारी दी जाएगी। परीक्षा नियंत्रक ने बताया कि सोमवार सुबह 6 बजे तक आवेदन शुल्क भुगतान में आई तकनीकी समस्याओं को दूर करने की सुविधा उपलब्ध कराई गई थी, जिसका लाभ उठाते हुए 3,499 अभ्यर्थियों ने आवेदन शुल्क जमा किया।
महिलाओं की भी जबरदस्त भागीदारी
दरोगा और समकक्ष पदों के लिए महिलाओं ने भी बड़ी संख्या में आवेदन किया है। कुल 11,66,386 पुरुष और 4,09,374 महिलाओं ने ऑनलाइन आवेदन किया। भर्ती के लिए कुल 4,543 पद उपलब्ध हैं।
इन पदों में उपनिरीक्षक नागरिक पुलिस के 4,242, पीएसी के प्लाटून कमांडर के 135, विशेष सुरक्षा बल के प्लाटून कमांडर के 60 और बदायूं, लखनऊ, गोरखपुर में पीएसी महिला वाहिनी के लिए महिला प्लाटून कमांडर के 106 पद शामिल हैं। राज्य सरकार पुलिस भर्ती में महिलाओं को 20 प्रतिशत आरक्षण देती है।