लखनऊ। अब उत्तर प्रदेश के फार्मेसी कॉलेजों में इंजीनियरिंग की तरह 12वीं पास छात्रों को भी सीधे प्रवेश का अवसर दिया जा रहा है। डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय (AKTU) ने मंगलवार से विशेष चरण की काउंसिलिंग की प्रक्रिया शुरू कर दी है। इस चरण में वे छात्र शामिल हो सकेंगे जो निर्धारित योग्यता पूरी करते हैं, चाहे उन्होंने सीयूईटी यूजी परीक्षा दी हो या नहीं।

विश्वविद्यालय प्रशासन के अनुसार, फार्मेसी पाठ्यक्रम में प्रवेश के लिए छात्र का पीसीएम समूह का होना अनिवार्य है। यानी 12वीं कक्षा में फिजिक्स और केमेस्ट्री के साथ मैथ्स या बायोलॉजी में से कोई एक विषय होना चाहिए। विश्वविद्यालय ने बताया कि छात्र 6 नवंबर तक शुल्क जमा कर अपनी चॉइस भर सकते हैं। सीट आवंटन 7 नवंबर को किया जाएगा।

कुलपति प्रोफेसर जे.पी. पांडेय ने बताया कि सीट मिलने वाले अभ्यर्थियों को 8 से 10 नवंबर के बीच संबंधित कॉलेज में फिजिकल रिपोर्टिंग करनी होगी। उन्होंने कहा कि 12वीं पास योग्य छात्रों को अब सीधे प्रवेश का मौका मिल रहा है और यदि किसी छात्र के पास मैथ्स या बायोलॉजी में कमी होगी तो उसे विशेष कोर्स के माध्यम से पूरा कराया जाएगा।

विश्वविद्यालय सूत्रों के अनुसार, इस वर्ष फार्मेसी में अपेक्षाकृत कम आवेदन आए हैं। प्रदेश के 410 कॉलेजों की लगभग 30 हजार सीटों के मुकाबले अब तक केवल 5 हजार छात्रों का प्रवेश हुआ है। इसी वजह से विश्वविद्यालय ने विशेष चरण की काउंसिलिंग की पहल की है।

पॉलीटेक्निक में भी शुरू हुआ विशेष चरण

इधर, प्राविधिक शिक्षा परिषद की ओर से पॉलीटेक्निक फार्मेसी संस्थानों में भी विशेष चरण की काउंसिलिंग मंगलवार से शुरू की गई है। चार चरण पूरे होने के बाद भी प्रदेशभर में 55,659 सीटें खाली हैं। अब तक 64,293 छात्रों का प्रवेश हो चुका है।
पांचवें चरण की काउंसिलिंग 11 नवंबर तक चलेगी। प्रदेश के 1,819 पॉलीटेक्निक संस्थानों में कुल 1,19,952 सीटें हैं, जिनके लिए 3.31 लाख अभ्यर्थी पात्र घोषित किए गए हैं।