यूपी: अब घर बैठे मिलेगी मरीजों को जांच रिपोर्ट, मोबाइल पर आएगा एसएमएस और व्हाट्सएप अलर्ट

प्रदेश के मरीजों को अब जांच रिपोर्ट के लिए अस्पतालों के चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे। स्वास्थ्य विभाग मरीजों को रिपोर्ट उनके मोबाइल पर एसएमएस, व्हाट्सएप और पर्सनल हेल्थ रिकॉर्ड पोर्टल के माध्यम से उपलब्ध कराने की योजना पर काम कर रहा है। राजधानी लखनऊ के कुछ अस्पतालों में यह सुविधा पहले से मौजूद है और अब इसे पूरे प्रदेश में लागू किया जाएगा।

इसके लिए जिला अस्पतालों और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों में अस्पताल प्रबंधन सूचना प्रणाली (HMIS) को लैब इंफॉर्मेशन सिस्टम (LIS) से जोड़ा गया है। आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन के तहत मरीज की रिपोर्ट सीधे उसके डिजिटल हेल्थ अकाउंट या मोबाइल एप पर अपलोड की जाएगी।

जांच पूरी होते ही मरीज को रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एसएमएस अलर्ट मिलेगा, जिसमें एक लिंक के माध्यम से रिपोर्ट देखी और डाउनलोड की जा सकेगी। साथ ही यह रिपोर्ट व्हाट्सएप पर भी भेजी जा सकेगी।

स्वास्थ्य विभाग की सचिव रितु माहेश्वरी के अनुसार, अस्पताल में भर्ती मरीजों की जांच रिपोर्ट सीधे हॉस्पिटल इंफॉर्मेशन सिस्टम के माध्यम से संबंधित डॉक्टर तक पहुंचेगी, जिससे उपचार प्रक्रिया और अधिक तेज व सटीक हो सकेगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here