चित्रकूट जिले में रविवार देर शाम कैबिनेट मंत्री आशीष पटेल के बड़े भाई अरुण कुमार उर्फ़ मुन्ना सिंह को दो बदमाशों ने बीच सड़क पर रोकने की कोशिश की। बाइक सवार युवकों से कहासुनी के दौरान एक आरोपी ने तमंचा निकाल लिया, जिसके बाद अरुण कुमार ने तुरंत कार को रिवर्स कर घर की ओर दौड़ा दिया। घटना के बाद आरोपी कुछ दूरी तक उनका पीछा करते हुए गाली-गलौज करते रहे। पुलिस ने मामले में छह लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

घटना ऐसे शुरू हुई

रैपुरा थाना क्षेत्र के लौरी गांव निवासी और अपना दल (एस) के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष व मंत्री आशीष पटेल के भाई अरुण कुमार रविवार रात करीब 10 बजे एक तिलकोत्सव कार्यक्रम से लौट रहे थे। हनुमान गंज मार्ग पर दिलीप सिंह के ट्यूबवेल के पास दो युवक बाइक लेकर सड़क के बीच खड़े मिले। गाड़ी की रोशनी में पहचान हुई कि वे सोनू पुत्र लालमन निवासी कोलसा मजरा लौरी और आशीष पुत्र कैलाश सिंह निवासी जगजीत सिंह का पुरवा हैं। दोनों ने कार रुकवाकर बहस शुरू कर दी।

इसी दौरान आशीष ने तमंचा लहराया। खतरा महसूस होते ही अरुण ने कार पीछे की और घर की ओर तेजी से निकल गए।

घर पहुंचकर भी बढ़ा विवाद

अरुण के अनुसार, घर पहुंचने के कुछ देर बाद सोनू का चचेरा भाई हीरो, सोनू का पिता लालमन, राजेश उर्फ पहलवान और पहलवान का बेटा भी घर पहुंच गए। सभी ने गाली-गलौज की और जान से मारने की धमकी दी। जब अरुण कुमार ने मोबाइल पर वीडियो बनाना शुरू किया तो सभी आरोपी मौके से भाग निकले।

पुलिस की कार्रवाई

रैपुरा थाना प्रभारी आशुतोष तिवारी ने बताया कि तहरीर के आधार पर छह लोगों के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। सोनू और आशीष को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है, जबकि बाकी आरोपी फरार हैं। पुलिस उनकी तलाश में दबिश दे रही है।