लखनऊ: राजधानी लखनऊ के अटल बिहारी इकाना स्टेडियम में रविवार शाम यूपी टी-20 लीग का उद्घाटन समारोह धूमधाम से आयोजित हुआ। इस मौके पर बॉलीवुड के चमकते सितारे दिशा पाटनी, तमन्ना भाटिया, जान्हवी कपूर, सिद्धार्थ मल्होत्रा और गायक सुनिधि चौहान ने मंच पर आकर्षक प्रस्तुति दी।
कार्यक्रम की शुरुआत सुनिधि चौहान ने अपनी शानदार आवाज में ‘देसी गर्ल’ और ‘मतलबी’ जैसे गीत गाकर की। दिशा पाटनी ने अपने शानदार डांस मूव्स से दर्शकों का मन मोह लिया।
तमन्ना भाटिया ने ‘मैं आई हूं यूपी बिहार लूटने… और आज की रात…’ पर नृत्य कर दर्शकों को झूमने पर मजबूर कर दिया। अंत में जान्हवी कपूर और सिद्धार्थ मल्होत्रा ने ‘परम सुंदरी’ पर जोरदार परफॉर्मेंस दी।
वीआईपी स्टैंड में मौजूद दर्शक सितारों के साथ सीधे रू-ब-रू हुए, जबकि जनरल स्टैंड के दर्शकों को दूरबीन से भी पूरी झलक नहीं मिल पाई, क्योंकि स्टेज वीआईपी स्टैंड के सामने रखा गया था।
समारोह के अंत में यूपी क्रिकेट एसोसिएशन के निदेशक राजीव शुक्ला और यूपी टी-20 लीग के चेयरमैन डीएस चौहान ने सभी टीमों के कप्तानों की मौजूदगी में लीग का औपचारिक उद्घाटन किया।