गोरखपुर। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को चंपा देवी पार्क में आयोजित यूपी ट्रेड शो स्वदेशी मेला का उद्घाटन किया और उपस्थित जनसमूह को संबोधित किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि हर सेक्टर में आत्मनिर्भरता सुनिश्चित करनी होगी। दीपावली के समय हिंदू परिवारों में देवी-देवताओं की मूर्तियों की खरीदी होती है, जो पहले चीन से आती थीं। सीएम ने कहा कि भारत का पैसा भारत में खर्च होगा तभी आत्मनिर्भरता मजबूत होगी।
यूपी में बने उत्पादों को मिला मंच
सीएम ने बताया कि दीपावली से पहले बाजार में चहल-पहल को देखते हुए पूरे प्रदेश में ट्रेड फेयर आयोजित किए गए। ग्रेटर नोएडा में 25 से 29 सितंबर तक आयोजित यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो में प्रदेश में बने उत्पादों को राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय मंच मिला। इसमें 500 से अधिक विदेशी खरीदार भी शामिल हुए।
उत्तर प्रदेश: बीमारू राज्य से ग्रोथ इंजन तक
मुख्यमंत्री ने कहा कि अब यूपी उद्यम और तकनीक के क्षेत्र में आगे बढ़ रहा है। पिछले 8.5 वर्षों में प्रदेश बीमारू राज्य से विकास इंजन बन गया। नियमों में सरलीकरण, सुरक्षा और ईज ऑफ डूइंग बिजनेस की नीति से 96 लाख एमएसएमई पुनर्जीवित हुए हैं, जिनसे 2 करोड़ से अधिक लोगों को रोजगार मिला है।
इलेक्ट्रिक बस और मोबाइल मैन्युफैक्चरिंग
सीएम ने बताया कि प्रदेश में अब इलेक्ट्रिक बसें भी बनाई जाएंगी, जिससे प्रदूषण कम होगा। यूपी देश का मोबाइल मैन्युफैक्चरिंग हब बन चुका है और यहां देश के 55% मोबाइल फोन का उत्पादन होता है। इसके अलावा प्रदेश में 16 एयरपोर्ट, छह शहरों में मेट्रो और जलमार्ग विकास जैसे आधुनिक इंफ्रास्ट्रक्चर से निवेश आकर्षित हो रहा है।
स्वदेशी उत्पादों को प्रोत्साहन
सीएम योगी ने प्रदेशवासियों से अपील की कि जो कुछ खरीदें वह स्वदेशी उत्पादों का ही हो। उन्होंने कहा कि अगले आयोजनों में भी बड़े प्लेटफॉर्म पर स्वदेशी उत्पादों को प्रमोट किया जाएगा। लघु उद्योग विभाग द्वारा तैयार की गई स्वदेशी उत्पादों पर शॉर्ट फिल्म भी दिखाई गई।
टेक्सटाइल सेक्टर और औद्योगिक नीति
लघु उद्योग मंत्री राकेश सचान ने बताया कि 10 से 19 अक्टूबर तक प्रदेश भर में स्वदेशी मेला आयोजित होगा। नए टेक्सटाइल नीति के तहत प्रदेश के एक लाख युवाओं को रोजगार मिलेगा। इसके अलावा 100 एकड़ में सरदार वल्लभभाई पटेल औद्योगिक जोन का निर्माण होगा और छोटे उद्यमियों को सस्ती जमीन मिलेगी।
युवा उद्यमियों को मंच और फंड
युवा उद्यमियों को सीएम युवा उद्यमी योजना के तहत फंड और प्रमोशन का अवसर मिला। गोरखपुर के युवा उद्यमी रमेश यादव ने बताया कि पांच लाख रुपये का फंड और मंच मिलने से उन्होंने गाय के गोबर से धूप और अन्य उत्पाद बनाए। इसी तरह, हिमांशी ने अपने घर पर तैयार मसालों को प्रमोट किया।
डिजिटल और पैकेजिंग पर जोर
केंद्रीय ग्रामीण विकास राज्य मंत्री कमलेश पासवान ने कहा कि आत्मनिर्भर भारत तभी बनेगा जब स्वदेशी उत्पादों को अपनाया जाएगा। प्रदेश में डिजिटल भुगतान और पैकेजिंग का जमाना है। यूपी में छोटे व्यवसायी भी डिजिटल मोड का इस्तेमाल कर रहे हैं और अपने उत्पाद अंतरराष्ट्रीय स्तर तक पहुंचा रहे हैं।