रक्षाबंधन के मौके पर इस बार उत्तर प्रदेश राज्य परिवहन निगम महिलाओं को तीन दिन तक मुफ्त यात्रा की सुविधा देगा। अब तक यह सुविधा केवल दो दिनों के लिए लागू होती थी, लेकिन इस बार महिलाओं को 8 अगस्त की सुबह 6 बजे से लेकर 10 अगस्त की रात 12 बजे तक नि:शुल्क यात्रा का लाभ मिलेगा।
यह सुविधा रोडवेज की सभी श्रेणियों की बसों—एसी और नॉन-एसी—में लागू होगी। इतना ही नहीं, उत्तर प्रदेश से अन्य राज्यों के लिए संचालित बसों में भी महिलाएं इस अवधि में बिना किराया दिए यात्रा कर सकेंगी।
इस वर्ष रक्षाबंधन 9 अगस्त को शनिवार के दिन पड़ रहा है। साथ में रविवार की छुट्टी भी होने के कारण परिवहन निगम को अधिक यात्रियों की उम्मीद है। इसको देखते हुए रोडवेज प्रशासन ने सभी कर्मचारियों की छुट्टियां रद्द कर दी हैं।
परिवहन निगम के प्रबंध निदेशक मासूम अली सरवर ने सभी मंडलों को बस संचालन के संबंध में स्पष्ट निर्देश जारी किए हैं। उन्होंने कहा है कि रास्ते में कोई बस खराब न हो, स्टेशनों पर यात्रियों के लिए पर्याप्त सुविधाएं उपलब्ध रहें और बसें समयबद्ध तरीके से चलाई जाएं।