बाहरी उत्तरी जिला पुलिस ने पाकिस्तान से संचालित साइबर स्कैम्स के लिए मध्यस्थ का काम कर रहे गोगी और सोनू खरखरी गैंग के तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान कापसहेड़ा निवासी ऋतिक, चंदन और रोहित के रूप में हुई है।
पुलिस के अनुसार, ऋतिक कापसहेड़ा थाने का घोषित अपराधी है और उस पर गैर इरादतन हत्या के प्रयास, लूटपाट और आर्म्स एक्ट समेत छह मामले दर्ज हैं। मार्च में जेल से रिहाई के बाद वह पाकिस्तान से संचालित अंतरराष्ट्रीय साइबर सिंडिकेट को यूपीआई आईडी उपलब्ध करा रहा था, जिससे उसे कमीशन मिल रहा था।
गिरफ्तारी के दौरान पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से इटली निर्मित एक पिस्टल सहित दो पिस्टल, दो कारतूस, मोबाइल फोन और एक आई 20 कार बरामद की है। मामले की जांच अभी भी जारी है।