शाहजहांपुर की कचहरी परिसर में शनिवार को उस समय अफरा-तफरी मच गई जब कोर्ट मैरिज करने पहुंचे एक प्रेमी युगल पर परिजनों ने हमला कर दिया। घटना के दौरान युवती अपने प्रेमी को बचाने की कोशिश करती रही, लेकिन हंगामे में युवक के सिर पर गंभीर चोट लग गई और खून बहने लगा। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और हालात को शांत कराया।
जानकारी के अनुसार, लखीमपुर खीरी जिले के उचौलिया थाना क्षेत्र के एक युवक का विवाह पहले से पुवायां क्षेत्र की एक युवती से हो चुका था। बताया जा रहा है कि शादी के बाद भी युवती का प्रेम संबंध अपने ही इलाके के एक युवक से चल रहा था। शनिवार दोपहर करीब साढ़े बारह बजे दोनों कोर्ट मैरिज कराने के लिए शाहजहांपुर कचहरी पहुंचे।
इस बीच किसी तरह इसकी खबर युवती के ससुराल और मायके पक्ष को लग गई। दोनों पक्ष बड़ी संख्या में कचहरी पहुंच गए और वहां हंगामा शुरू हो गया। कहा-सुनी के बाद मामला हाथापाई तक पहुंच गया। मारपीट के दौरान युवती के प्रेमी को सिर में चोट लग गई। खून निकलता देख युवती भड़क उठी और उसने अपने पति का गिरेबान पकड़ लिया।
घटना की जानकारी मिलते ही एसपी कार्यालय से दरोगा और पुलिस कर्मी मौके पर पहुंचे और भीड़ को हटाया। पुलिस ने दोनों पक्षों को समझा-बुझाकर मामला शांत कराया। सदर इंस्पेक्टर बृजेश सिंह ने बताया कि फिलहाल किसी भी पक्ष की ओर से थाने में शिकायत दर्ज नहीं कराई गई है। मामला मौके पर ही सुलझा लिया गया।