उत्तर प्रदेश: एक लाख के इनामी शंकर कनौजिया की एनकाउंटर में मौत

उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जिले में पुलिस ने एक लाख रुपये के इनामी शंकर कनौजिया को एनकाउंटर में ढेर कर दिया। यूपी एसटीएफ के साथ हुई मुठभेड़ में शंकर कनौजिया के कब्जे से हथियार भी बरामद किए गए।

जानकारी के अनुसार, शंकर कनौजिया 2011 से फरार था और लूट, अपहरण जैसी गंभीर वारदातों में शामिल था। आजमगढ़ के जहानागंज थाना क्षेत्र में शनिवार को यूपी एसटीएफ और बदमाश के बीच मुठभेड़ हुई, जिसमें पुलिस पर फायर करते हुए भाग रहे शंकर को गोली लग गई। आरोपी रौनापार थाना क्षेत्र के हाजीपुर गांव का रहने वाला था।

शंकर कनौजिया पर वाराणसी जोन के एडीजी पीयूष मोर्डिया ने एक लाख रुपये का इनाम भी घोषित किया था। फरार आरोपी के खिलाफ हत्या, लूट और हत्या के प्रयास समेत नौ गंभीर मुकदमे दर्ज थे।

पुलिस जांच में पता चला कि शंकर और उसके साथियों ने गोरखपुर से फर्जी कागजों के जरिए पिकअप बुक कर वारदात की योजना बनाई थी। तीन जुलाई को ड्राइवर शैलेंद्र को लाटघाट बुलाकर उसे खाद्य पदार्थ में जहरीला पदार्थ खिलाकर अचेत किया गया और वाहन लूट लिया गया। पुलिस ने पहले ही घटना में इस्तेमाल किए गए तमंचा, फावड़ा, दो मोबाइल और पिकअप बरामद कर लिए थे।

इस मुठभेड़ से आजमगढ़ में सुरक्षा बलों की सक्रियता और अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई का संदेश गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here