मुजफफरनगर: प्रदेश सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने रामपुर तिराहा कांड की 26वीं बरसी पर आंदोलनकारी शहीदों को याद करते हुए शहीद स्थल पर फूल अर्पित कर आंदोलनकारियों की शहादत को नमन किया. सीएम सुबह 11 बजे मुजफ्फरनगर के रामपुर तिराहा के शहीद स्थन पर पहुंचे और शहीदों को श्रद्धांजलि दी.
सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत का कहना है कि ‘राज्य निर्माण के लिए अपने प्राण न्योछावर करने वाले अमर शहीदों को मैं श्रद्धासुमन अर्पित करता हूं. अमर शहीदों की कुर्बानियों को सदैव याद रखा जाएगा.’ साथ ही उन्होंने कहा कि उत्तराखंड को देश का आदर्श राज्य बनाने के लिए हम सभी को एकजुट होकर काम करना है. जिससे राज्य आंदोलन के शहीदों के सपनों के अनुरूप प्रदेश का चहुंमुखी विकास किया जा सके. राज्य सरकार राज्य आंदोलनकारियों के कल्याण के लिए वचनबद्ध है. इस दौरान उनके साथ प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत भी मौजूद रहे.