अलीगढ़ में सब्जियों के दामों में उछाल, बारिश से सप्लाई बाधित- 15 दिनों में कीमतें दोगुनी

अलीगढ़ जनपद में रुक-रुक कर हो रही बारिश का असर अब सब्जी बाजार पर साफ़ दिखाई दे रहा है। बारिश के चलते स्थानीय आपूर्ति बाधित हुई है, जिससे बीते पंद्रह दिनों में कई प्रमुख सब्जियों के दाम लगभग दोगुने हो गए हैं। टमाटर, शिमला मिर्च और हरी मिर्च सबसे अधिक महंगे हुए हैं, जबकि लोकी, तोरई, भिंडी और काशीफल जैसे आमतौर पर सस्ती रहने वाली सब्जियां भी महंगाई की चपेट में हैं।

बारिश से फसलें चौपट, 30% आपूर्ति में गिरावट

धनीपुर सब्जी मंडी के व्यापारियों का कहना है कि लगातार बारिश के चलते खेतों में जलभराव की स्थिति बन गई है, जिससे फसल की कटाई और सप्लाई प्रभावित हुई है। बाहर से आने वाली सब्जियों की आवक भी करीब 30 फीसदी तक घट गई है। वहीं बारिश में भीगने से हरी सब्जियों के खराब होने की घटनाएं बढ़ गई हैं। व्यापारियों का मानना है कि यदि यही हालात जारी रहे तो कीमतें और बढ़ सकती हैं।

व्यापारियों और विक्रेताओं की प्रतिक्रिया

थोक व्यापारी देवेश यादव ने बताया कि लगातार बारिश से खेतों की स्थिति खराब है, जिससे स्थानीय और बाहरी आपूर्ति दोनों प्रभावित हुई हैं। इस कारण कीमतों में जबरदस्त बढ़ोतरी हुई है।

फुटकर विक्रेता मोहित ने बताया कि आमतौर पर जुलाई में सस्ती रहने वाली लोकी, काशीफल और तोरई जैसी सब्जियां भी अब महंगी हो गई हैं। बारिश में सब्जी जल्दी सड़ रही है, जिससे नुकसान और बढ़ रहा है।

टमाटर की आवक बेंगलुरु और अरुणाचल से

स्थानीय टमाटर की आपूर्ति घटने के चलते व्यापारी अब इसकी पूर्ति बेंगलुरु और अरुणाचल प्रदेश से कर रहे हैं, जिससे परिवहन लागत जुड़ने के कारण दामों में और इज़ाफा हो गया है। टमाटर जो पहले 30 रुपये प्रति किलो बिक रहा था, अब 60 से 70 रुपये किलो के बीच पहुंच गया है। शिमला मिर्च की कीमतें भी 80 से बढ़कर 160 रुपये किलो हो चुकी हैं, वहीं हरी मिर्च 100 रुपये किलो तक पहुंच गई है।

लोकी, तोरई और भिंडी की कीमतें भी चढ़ीं

इन दिनों में सस्ती मानी जाने वाली सब्जियों में भी भारी वृद्धि देखी गई है। लोकी, तोरई, भिंडी और बैगन की कीमतें 15 दिनों में लगभग दोगुनी हो गई हैं। सब्जी विक्रेताओं के अनुसार यह स्थिति तब तक बनी रह सकती है जब तक मौसम सामान्य नहीं होता।

पिछले 15 दिनों की तुलना में थोक और फुटकर दरों में वृद्धि (रुपये प्रति किलो):

सब्जीपहले (थोक/फुटकर)अब (थोक/फुटकर)
लोकी12 / 2020 / 40
शिमला मिर्च50 / 8080 / 160
तोरई20 / 4035 / 65
टमाटर20 / 4030 / 70
बैगन15 / 3030 / 50
भिंडी15 / 3025 / 60
अरवी20 / 3540 / 60
हरी मिर्च30 / 7060 / 100
गोभी40 / 50100 / 120

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here