लखनऊ। उत्तर प्रदेश में मतदाता सूची को सटीक और समावेशी बनाने के लिए मंगलवार से विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान (Special Intensive Revision - SIR) की शुरुआत हो गई है। इस अभियान के तहत प्रदेश के सभी जिलों में एक साथ मतदाताओं तक गणना प्रपत्र (Enumeration Form) पहुंचाए जा रहे हैं।
मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवदीप रिणवा ने बताया कि इस अभियान का उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि कोई भी पात्र नागरिक मतदाता सूची से वंचित न रहे। इसके लिए राज्य भर में 1.62 लाख बीएलओ (Booth Level Officers) की टीमें घर-घर जाकर प्री-प्रिंटेड गणना प्रपत्र वितरित कर रही हैं और मतदाताओं को इसे भरने में सहायता दे रही हैं।
बीएलओ मतदाताओं से हस्ताक्षरित फॉर्म लेकर उसकी रसीद भी दे रहे हैं। यह प्रक्रिया 4 दिसंबर 2025 तक जारी रहेगी।
रिणवा ने बताया कि राज्य के 1,62,486 मतदान केंद्रों पर यह अभियान एक साथ संचालित हो रहा है। ग्रामीण और शहरी दोनों इलाकों में मतदाताओं में जागरूकता और उत्साह देखा जा रहा है। निर्वाचन आयोग ने अपील की है कि लोग गणना प्रपत्र जल्द भरकर बीएलओ को जमा करें और प्राप्ति रसीद लेना न भूलें।
मतदाता चाहें तो आयोग की वेबसाइट https://voters.eci.gov.in से भी फॉर्म डाउनलोड कर सकते हैं। जानकारी या सहायता के लिए हेल्पलाइन नंबर 1950 या 1800-180-1950 पर संपर्क किया जा सकता है।
मुख्य तिथियां:
-
गणना प्रपत्र वितरण व संकलन: 4 नवंबर – 4 दिसंबर 2025
-
मतदाता सूची का प्रारूप प्रकाशन: 9 दिसंबर 2025
-
दावा और आपत्तियां स्वीकार करने की अंतिम तिथि: 8 जनवरी 2026
-
अंतिम मतदाता सूची का प्रकाशन: 7 फरवरी 2026