हाथरस जिले के मुरसान क्षेत्र के गांव खरगू में रविवार सुबह उस समय अफरा-तफरी मच गई जब कांवड़ यात्रा देखने के दौरान एक मकान का छज्जा अचानक ढह गया। हादसे में दो महिलाओं सहित छह लोग मलबे में दब गए। गंभीर रूप से घायल एक महिला ने इलाज के दौरान रास्ते में दम तोड़ दिया, जबकि अन्य का उपचार जारी है।
गांव निवासी संतोष की पत्नी कविता (28) अपने घर की छत के छज्जे पर खड़ी होकर कांवड़ यात्रा देख रही थीं। छज्जे के नीचे उनकी सास राजवती देवी, दो बेटे प्रतीक और पवन तथा पड़ोसी हरिशंकर और साहिल मौजूद थे। अचानक छज्जा भरभराकर गिर पड़ा और सभी लोग मलबे में दब गए।
घटना की आवाज सुनकर आसपास के ग्रामीण और परिजन मौके पर पहुंचे और मलबा हटाकर घायलों को बाहर निकाला। सभी को तत्काल जिला अस्पताल बागला पहुंचाया गया। गंभीर हालत में कविता को आगरा मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया, लेकिन रास्ते में ही उनकी मौत हो गई। शव को फिर वापस जिला अस्पताल लाया गया, जहां पुलिस की मौजूदगी में पोस्टमार्टम कराया गया।
घटना के बाद से परिवार में शोक का माहौल है। कविता की सास और दोनों बेटों का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है, जबकि पड़ोसी हरिशंकर और साहिल को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।