नोएडा। गंगनहर की वार्षिक सफाई कार्य के चलते दशहरा से दीपावली तक मेरठ, गाजियाबाद, दिल्ली और नोएडा को गंगाजल की सप्लाई अस्थायी रूप से बंद रहेगी। इस अवधि में शहरवासियों को पानी की कमी का सामना करना पड़ सकता है।
गंगनहर के एक्सईएन विकास त्यागी ने बताया कि हरिद्वार से गंगनहर में गंगाजल की आपूर्ति 2 अक्टूबर से 20 अक्टूबर तक पूरी तरह रोक दी जाएगी। यह कदम हर साल दशहरे से दीपावली के बीच नियमित सफाई के लिए उठाया जाता है। इस बार विजयादशमी 2 अक्टूबर को पड़ रही है, इसलिए इसी तारीख से बंदी लागू होगी।
नोएडा प्राधिकरण के महाप्रबंधक आरपी सिंह के अनुसार, पानी की किल्लत न हो इसके लिए 10 रेनीवेल और लगभग 300 ट्यूबवेल से अतिरिक्त आपूर्ति की जाएगी। वर्तमान में नोएडा को 406 एमएलडी पानी की जरूरत पड़ती है, जिसमें 240 एमएलडी गंगाजल से और शेष रेनीवेल व बोरवेल से पूरा होता है। गंगाजल न मिलने पर वैकल्पिक स्रोतों से जलापूर्ति की जाएगी।
हालांकि प्राधिकरण का दावा है कि आमतौर पर सप्लाई पर असर नहीं पड़ेगा, लेकिन बहुमंजिला इमारतों में हर साल प्रेशर की समस्या सामने आती है। पुराने सेक्टरों जैसे सेक्टर-12 और सेक्टर-20 में भी कम प्रेशर की दिक्कत होती है। ऐसे इलाकों में जरूरत पड़ने पर पानी की आपूर्ति टैंकरों से की जाएगी।