उत्तर प्रदेश में मोंथा तूफान का असर खत्म होने के साथ ही मौसम ने करवट ले ली है। दिन में हल्की धूप और रात के समय तापमान में गिरावट से अब मौसम सुहावना महसूस होने लगा है। मौसम विभाग के अनुसार, सोमवार से पूर्वी यूपी और तराई क्षेत्रों में सुबह के वक्त धुंध और हल्के कोहरे का असर दिखने लगेगा, जो आने वाले दिनों में और बढ़ सकता है।
आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र, लखनऊ के वरिष्ठ वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह ने बताया कि चार नवंबर से प्रदेश के मौसम में फिर बदलाव की संभावना है। एक नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो रहा है, जिसके प्रभाव से तराई और आसपास के इलाकों में बादल छाने की संभावना है, हालांकि बारिश के आसार बहुत कम हैं।
वहीं, पश्चिमी विक्षोभ के असर से हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी के संकेत मिले हैं। इसका असर उत्तर प्रदेश के तापमान पर भी पड़ेगा। अगले कुछ दिनों तक रात के तापमान में हल्की गिरावट जारी रहेगी, जबकि दिन का तापमान लगभग स्थिर रहेगा। विशेषज्ञों के अनुसार, दो दिनों तक प्रदेश के कई हिस्सों में बादल छाने और तापमान में उतार-चढ़ाव का दौर देखने को मिलेगा।