मुरादाबाद के मूंढापांडे थाना क्षेत्र में एक युवक के साथ मानवता को शर्मसार करने वाली वारदात सामने आई है। दो दबंगों ने युवक को झूले से बांधकर लाठी-डंडों से बेरहमी से पीटा और गला दबाकर उसकी जान लेने की कोशिश की। इस पूरी घटना का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल हो गया, जिससे क्षेत्र में सनसनी फैल गई।
पैसे के लिए की गई पिटाई
पीड़ित संजू, जो मजदूरी करता है, ने पुलिस को बताया कि शुक्रवार सुबह वह अपना मजदूरी का पैसा लेने रेस्टोरेंट गया था। इसी दौरान यशपाल और धीरज नामक दोनों आरोपियों ने उसे जबरन पकड़कर पास के पार्क में ले जाकर झूले से बांध दिया। इसके बाद उन्होंने लाठी-डंडों से उसे बुरी तरह पीटा और प्राइवेट पार्ट पर भी चोट पहुंचाई।
गिड़गिड़ाहट भी बेअसर
संजू ने बताया कि पीटते समय वह बार-बार मदद की गुहार लगाता रहा, लेकिन आरोपियों ने उसकी नहीं सुनी। आरोपियों ने उसकी पिटाई का वीडियो भी बनाया और उसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। इस घटना ने पीड़ित के मानसिक और शारीरिक स्वास्थ्य को गंभीर रूप से प्रभावित किया है।
पुलिस ने किया मामला दर्ज, आरोपियों को किया गिरफ्तार
पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया है। वायरल वीडियो को भी पुलिस ने सबूत के तौर पर जब्त कर लिया है। मामले की जांच अभी जारी है।