लखनऊ। पुलिस लाइन में तैनात संविदा कर्मी प्रदीप गौतम की हत्या के मामले में पुलिस ने मंगलवार को बड़ा खुलासा किया। जांच में सामने आया कि प्रदीप की पत्नी चांदनी ने अपने प्रेमी बच्चा लाल के साथ मिलकर पति की हत्या की साजिश रची थी। पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
अवैध संबंध बने हत्या की वजह
एडीसीपी उत्तरी अमोल मुरकुट ने बताया कि चांदनी और बच्चा लाल के बीच अवैध संबंध थे। प्रदीप नशे की हालत में आए दिन पत्नी से मारपीट करता था, जिससे वह परेशान थी। इसी वजह से चांदनी ने प्रेमी के साथ मिलकर उसे रास्ते से हटाने की योजना बनाई। दोनों ने तय किया कि हत्या के बाद वे साथ रहेंगे।
फोन कॉल से शुरू हुई साजिश की कड़ी
25 अक्तूबर की रात चांदनी ने पति को फोन कर उसकी लोकेशन पूछी और वह जानकारी बच्चा लाल को दे दी। इसके बाद बच्चा लाल ने प्रदीप को रास्ते में रोका और उसे शराब पीने के बहाने बीकेटी स्थित आउटर रिंग रोड सर्विस लेन के पास बुलाया। शराब पीने के दौरान जब प्रदीप नशे में हो गया, तो बच्चा लाल ने तमंचे से उसकी पीठ में गोली मार दी और फिर सिर में दूसरी गोली दागकर उसकी हत्या कर दी। हत्या के बाद वह प्रदीप की बाइक लेकर फरार हो गया।
सर्विलांस से मिला सुराग, खुली पोल
पुलिस ने जब सर्विलांस की मदद से कॉल डिटेल खंगाली तो पता चला कि वारदात के दिन चांदनी और प्रदीप के बीच बातचीत हुई थी। पूछताछ में चांदनी ने इसे स्वीकार भी किया। आगे की जांच में उसके फोन से एक अन्य नंबर पर लगातार कॉल की जानकारी मिली, जो बच्चा लाल का निकला। पुलिस ने बच्चा लाल को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो उसने अपराध कबूल कर लिया।
घरवालों से छिपाया रिश्ता
जांच में यह भी पता चला कि कुछ माह पहले प्रदीप की बहन की शादी के दौरान बच्चा लाल उनके घर करीब दस दिन तक रुका था। उस समय चांदनी ने ससुराल वालों को बताया था कि बच्चा लाल उसकी सहेली का देवर है। जबकि सच्चाई यह थी कि दोनों के बीच नजदीकियां पहले से थीं। प्रदीप की पिटाई और झगड़ों के चलते दोनों का रिश्ता और गहरा होता गया।
पत्नी ने दी थी असलहा खरीदने के लिए रकम
पुलिस के मुताबिक, चांदनी ने ही हत्या में इस्तेमाल हुए तमंचे की खरीद के लिए बच्चा लाल को पैसे दिए थे। पुलिस ने आरोपी के पास से तमंचा, एक जिंदा कारतूस और प्रदीप की बाइक बरामद की है। वहीं, चांदनी के पास से प्रदीप का मोबाइल फोन मिला है।
प्रदीप की मौत के बाद उसके परिवार पर गम का पहाड़ टूट पड़ा है। वह दो बेटियों का पिता था।