बहराइच जिले के कैसरगंज तहसील क्षेत्र में गुरुवार को भेड़िये के हमले की नई घटना से हड़कंप मच गया। गोडहिया नंबर-3, नया लोधन पुरवा गांव में सुबह करीब 10:30 बजे तीन वर्षीय जाह्नवी, पुत्री संतोष, अपने घर के बाहर धूप में खेल रही थी, तभी अचानक एक भेड़िया आया और उसे उठा ले गया।
घटना के बाद पूरे गांव में अफरा-तफरी मच गई। ग्रामीणों ने शोर मचाते हुए भेड़िये का पीछा किया, लेकिन वह झाड़ियों की ओट में गायब होकर पास के गन्ने के खेत की ओर भाग गया।
सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और ड्रोन कैमरे की मदद से बच्ची की तलाश शुरू कर दी। ग्रामीण भी खोज अभियान में विभागीय टीम की सहायता कर रहे हैं।
डीएफओ राम सिंह यादव ने बताया कि क्षेत्र में खोज अभियान जारी है और टीम लगातार इलाके की तलाशी ले रही है। उन्होंने कहा कि उम्मीद है जल्द ही कोई सुराग मिलेगा।
गांव में दहशत का माहौल है। स्थानीय लोगों का कहना है कि पिछले कुछ दिनों से क्षेत्र में भेड़िये को कई बार देखा गया है, लेकिन अब बच्चे पर हमला होने से डर और बढ़ गया है।