अमेठी जिले के जायस क्षेत्र के मीरमऊ गांव में शनिवार रात सांप के डंसने से महिला और किशोरी की मौत हो गई। घटना से पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई और परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
गांव के कोटेदार मोहम्मद ओसामा के अनुसार, 35 वर्षीय शकीला और उनकी 15 वर्षीय भतीजी साइमा रात भोजन के बाद कमरे में सो रही थीं। इसी दौरान नाग-नागिन का एक जोड़ा कमरे में घुस आया और दोनों को डस लिया। चीख-पुकार सुनकर ग्रामीण मौके पर पहुंचे और सांपों को मारने के बाद पीड़ितों को अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
साइमा के पिता कतर में काम करते हैं जबकि उसका भाई भी बाहर नौकरी करता है। वहीं, शकीला के पति सऊदी अरब में रोजगार करते हैं। अचानक हुई इस घटना से पूरा परिवार गहरे सदमे में है।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने आवश्यक कार्रवाई की और राजस्व विभाग की टीम ने मौके पर जाकर स्थिति का आकलन कर रिपोर्ट तैयार की। एसडीएम अमित कुमार ने बताया कि सर्पदंश आपदा की श्रेणी में आता है। प्रभावित परिवार को नियमानुसार अनुग्रह राशि दिलाने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।