लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर उत्तर प्रदेश में नशीली और कोडीनयुक्त औषधियों के अवैध व्यापार के खिलाफ बड़ा अभियान शुरू किया गया है। खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन (एफएसडीए) ने राज्यभर में छापेमारी अभियान चलाते हुए भारी मात्रा में प्रतिबंधित दवाएं जब्त की हैं। अब तक 16 एफआईआर दर्ज कर 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है, जबकि 25 मेडिकल स्टोरों पर इन औषधियों की बिक्री पर रोक लगा दी गई है।

आयुक्त, खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन, डॉ. रोशन जैकब ने बताया कि मुख्यमंत्री के निर्देशों के अनुरूप प्रदेश में अब तक 115 प्रतिष्ठानों पर निरीक्षण और छापेमारी की जा चुकी है। इस दौरान लाखों रुपये मूल्य की नॉरकोटिक और कोडीनयुक्त औषधियां सीज की गईं तथा 115 नमूने जांच के लिए प्रयोगशाला भेजे गए हैं।

अवैध नशीली दवाओं पर एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई

विभाग ने एनडीपीएस एक्ट के तहत कई जिलों में बड़ी कार्रवाई की है।

  • लखनऊ: 11 अक्टूबर को एक गोदाम से ₹3 लाख की Phensypik T Syrup बरामद हुई और आरोपी दीपक मानवानी को गिरफ्तार किया गया।

  • बहराइच: 13 अक्टूबर को Royal Pharma और Mamta Medical Agency से ₹30 हजार की अवैध दवाएं जब्त कर दो व्यक्तियों को हिरासत में लिया गया।

  • लखीमपुर खीरी: 14 अक्टूबर को Piyush Medical Agency के मालिक के घर से ₹68 लाख मूल्य की Tramadol Capsules बरामद हुईं, आरोपी सरोज कुमार मिश्रा गिरफ्तार हुआ।

  • 4 नवंबर को लखीमपुर खीरी में ही, New Roy Medical Agency से ₹2 लाख मूल्य की 1200 कोडीनयुक्त बोतलें जब्त की गईं।

इसके साथ ही लखनऊ स्थित ARPIK और IDHIKA Lifesciences Pvt. Ltd. के डिपो पर भी छापेमारी कर रिकॉर्ड जब्त किए गए हैं।

अवैध बिलिंग और भंडारण पर भी सख्ती

औषधि प्रशासन विभाग ने कोडीनयुक्त Phensypik T Syrup और अन्य NRx श्रेणी की दवाओं की फर्जी बिलिंग और भंडारण में अनियमितताएं पाए जाने पर कई जिलों में केस दर्ज किए हैं।

  • सीतापुर: Naimish Medical Store के संचालक पर BNS की धारा 318(1), 335 के तहत केस दर्ज।

  • रायबरेली: Ajay Pharma के मालिक पर धारा 318(2), 336(3), 340(2) के तहत मुकदमा।

  • लखनऊ: Shri Shyam Pharma पर अवैध बिक्री का मामला दर्ज।

  • सुल्तानपुर: Vinod Pharma पर भी कार्रवाई।

  • उन्नाव: Ambika Healthcare पर एक लाख से अधिक कोडीनयुक्त सिरप के बिल न दिखाने पर मुकदमा।

  • कानपुर नगर: Maa Durga Pharma पर 40 हजार से ज्यादा सिरप के बिल गायब पाए गए।

  • बांदा, कानपुर और जालौन जिलों में DMC Company, Sisodiya Medicine House, A.S. Healthcare, R.S. Healthcare, Balaji Medical Store और Ultra Fine Chemical पर एफआईआर दर्ज की गई हैं।

25 मेडिकल स्टोरों पर बिक्री रोक

औषधि एवं प्रसाधन अधिनियम, 1940 की धारा 22(1)(d) के तहत कार्रवाई करते हुए विभाग ने लखनऊ, कानपुर नगर, रायबरेली, सीतापुर, मुजफ्फरनगर, प्रयागराज, वाराणसी और कौशांबी के 25 मेडिकल स्टोर्स पर कोडीनयुक्त सिरप और नॉरकोटिक दवाओं की बिक्री पर रोक लगा दी है।

सीमा जिलों में कड़ी निगरानी

नेपाल सीमा और हरियाणा, दिल्ली, पंजाब से सटे जिलों में नशीली दवाओं की अवैध आपूर्ति पर रोक लगाने के लिए संदिग्ध मेडिकल स्टोर्स की जांच विशेष अभियान के रूप में जारी है।

विभाग ने जनता से अपील की है कि यदि कहीं नकली या नशे के रूप में उपयोग होने वाली दवाओं का अवैध भंडारण या बिक्री होती दिखाई दे, तो उसकी सूचना व्हाट्सऐप नंबर 8756128434 पर दी जा सकती है।