लखनऊ। राजधानी लखनऊ से मंगलवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सरकारी आवास से पंजाब के बाढ़ प्रभावित किसानों की मदद के लिए गेहूं के बीज के वाहनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि दिवाली का असली आनंद तब ही है जब हम किसी पीड़ित की मदद के लिए आगे बढ़ें। इसी भावना के साथ उत्तर प्रदेश सरकार पंजाब के किसानों के साथ खड़ी है। उन्होंने कहा कि बाढ़ का सामना पंजाब के किसान अकेले नहीं करेंगे, हम सभी मिलकर उन्हें सशक्त, आत्मनिर्भर और समृद्ध बनाएंगे।

मुख्यमंत्री ने बताया कि इस वर्ष अत्यधिक वर्षा के कारण पंजाब में किसानों के बीज भंडार जलमग्न हो गए हैं, जिससे आगामी फसलों पर गंभीर प्रभाव पड़ने की संभावना है। इसे ध्यान में रखते हुए उत्तर प्रदेश सरकार ने कृषि विभाग और बीज एवं विकास निगम के माध्यम से 1000 क्विंटल गेहूं का बीज भेजा है।

योगी आदित्यनाथ ने बताया कि भेजा गया बीज 'बीबी-327' प्रजाति का है, जिसे करण शिवानी के नाम से भी जाना जाता है। यह रोग-प्रतिरोधक और पोषणयुक्त प्रजाति है, जो लगभग 155 दिनों में तैयार हो जाती है और प्रति हेक्टेयर 80 क्विंटल तक उपज देने में सक्षम है।

सीएम ने आगे कहा कि किसानों को समय पर गुणवत्तापूर्ण बीज मिलने से उनकी लागत कम होती है और उत्पादन बढ़ता है। उन्होंने यह भी बताया कि लखनऊ में पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह की स्मृति में 'बीज उद्यान' की स्थापना की जाएगी और अन्य पांच स्थानों पर भी ऐसे उद्यान बनाए जाएंगे।

इस अवसर पर कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही, राज्य मंत्री बलदेव सिंह औलख, पूर्व मंत्री महेंद्र सिंह, बीज विकास निगम के उपाध्यक्ष राजेश्वर सिंह, कृषि उत्पादन आयुक्त दीपक कुमार, मुख्यमंत्री कार्यालय के प्रमुख सचिव संजय प्रसाद और कृषि विभाग के प्रमुख सचिव रविंद्र कुमार सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।