नोएडा: भारत के मुख्य न्यायाधीश बीआर गवई पर जूता फेंकने के प्रयास के मामले में सोशल मीडिया पर भड़काऊ टिप्पणियां करने के आरोप में यूट्यूबर अजीत भारती से मंगलवार को नोएडा पुलिस ने पूछताछ की।
सूत्रों के अनुसार, अजीत भारती को कोतवाली सेक्टर-58 बुलाया गया, जहां करीब एक घंटे तक उनसे पूछताछ की गई। इसके बाद उन्हें सेक्टर-12/22 स्थित एसीपी कार्यालय में भी ले जाया गया। पूछताछ के बाद यूट्यूबर को छोड़ दिया गया। इस दौरान डीसीपी और अन्य वरिष्ठ अधिकारियों ने भी पूछताछ में भाग लिया।
जानकारी के मुताबिक, मामला सुप्रीम कोर्ट में उस समय सामने आया जब मुख्य न्यायाधीश बीआर गवई पर सुनवाई के दौरान एक वकील ने जूता फेंकने का प्रयास किया। इस घटना के बाद सोशल मीडिया पर कई लोगों ने अपनी प्रतिक्रियाएं दीं। इनमें से अजीत भारती ने सोशल साइट “एक्स” पर टिप्पणी की थी, जिसे भड़काऊ और न्यायपालिका के खिलाफ नफरत फैलाने वाला माना गया।
अजीत भारती के इस पोस्ट के बाद सोशल मीडिया पर काफी चर्चा शुरू हो गई थी। इस बीच, पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए कार्रवाई की। पूछताछ के बाद अजीत भारती बिना किसी बयान के कार से निकल गए। नोएडा कमिश्नरेट के अधिकारियों ने इस मामले पर फिलहाल कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया है।