उत्तराखंड के रुड़की से हैरान करने वाला एक मामला सामने आया है. देहरादून के रहने वाले 41 साल के नदीम नाम के एक व्यक्ति ने रुड़की की रहने वाली 21 साल की एक युवती से झूठ बोलकर चौथा निकाह कर लिया. यह निकाह इसी साल 11 जनवरी को हुआ था. युवती का आरोप है कि शादी के बाद उसे यह जानकारी मिली की नदीम इससे पहले भी अलग अलग तीन युवतियों से निकाह कर चुका है. इनमें से देवबंद की रहने वाली उसकी एक पत्नी से उसका तलाक हो चुका है, जबकि देहरादून की ही दो पत्नियों के साथ मामला कोर्ट में चल रहा है.
दरअसल, मंगलवार को रुड़की निवासी एक विवाहिता अपनी मां के साथ क्षेत्र के एक विधायक के बोट क्लब के पास स्थित कार्यालय पर मदद मांगने के लिए पहुंची थी, जहां विवाहिता ने आरोप लगाया कि देहरादून निवासी उसके पति नदीम ने अपने परिवार के साथ मिलकर उनके साथ धोखा किया है. युवती ने आरोप लगाया कि नदीम ने झूठ बोलकर उसके साथ चौथा निकाह किया और अब वह उसे भी छोड़कर पांचवी शादी करने के लिए युवती की तलाश कर रहा है.
सऊदी में बेचने की तैयारी
रुड़की की रहने वाली नदीम की चौथी पत्नी ने आरोप लगाया है कि उसका पति नदीम सऊदी अरब में काम करता है. निकाह के बाद रुड़की निवासी विवाहिता का भी पासपोर्ट तैयार करा रहा था. युवति का आरोप है कि पासपोर्ट में नदीम ने रुड़की निवासी अपनी पत्नी को वाइफ ऑफ नदीम की जगह केयरटेकर का नाम दिया. रुड़की निवासी विवाहिता का आरोप है कि नदीम अपनी मां से बात कर रहा था, जिसमें रुड़की निवासी पत्नी को सऊदी अरब में बेचने की तैयारी की बात कही जा रही थी.
नदीम पर कड़ी कार्रवाई की मांग
रुड़की निवासी विवाहिता का आरोप है कि नदीम उसके साथ जबरन संबंध बनाता था. इसके साथ ही आरोप है कि नदीम की बहन के पति ने भी उसके साथ दुष्कर्म करने की कोशिश की. रुड़की निवासी विवाहिता ने बताया कि निकाह के करीब एक महीने बाद ही वो अपने घर आ गई थी और तब से ही वह रुड़की में रह रही है. रुड़की निवासी पीड़िता पति नदीम पर कड़ी कार्रवाई कराने की मांग को लेकर आज क्षेत्र के विधायक के कार्यालय पर पहुंची थी.