उत्तराखंड के 550 सरकारी स्कूलों को मिलेंगे कॉरपोरेट सहयोग, सीएम धामी ने की घोषणा

उत्तराखंड में शिक्षा के क्षेत्र में एक महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने घोषणा की है कि राज्य के 550 सरकारी स्कूलों को देश के प्रमुख औद्योगिक समूहों द्वारा गोद लिया जाएगा। उन्होंने इसे राज्य की शैक्षिक व्यवस्था को मजबूत करने की दिशा में एक ऐतिहासिक पहल बताया।

मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि यह कदम न केवल वर्तमान शिक्षा ढांचे को बेहतर बनाएगा, बल्कि आने वाली पीढ़ियों के लिए मजबूत बुनियाद भी तैयार करेगा। उन्होंने कहा, “आज का दिन उत्तराखंड के शैक्षिक इतिहास में एक स्वर्णिम अध्याय के रूप में दर्ज होगा।”

धामी ने यह भी बताया कि जिन स्कूलों को गोद लिया जा रहा है, उनमें अधिकांश वे संस्थान हैं जो संसाधनों की भारी कमी से जूझ रहे हैं, विशेषकर दूरदराज़ और पर्वतीय क्षेत्रों में स्थित विद्यालय। इन स्कूलों को लंबे समय से आधारभूत सुविधाओं की आवश्यकता थी, जो अब औद्योगिक समूहों के सहयोग से पूरी हो सकेगी।

सरकारी और निजी क्षेत्र के इस समन्वित प्रयास से प्रदेश की शिक्षा व्यवस्था को नया आयाम मिलने की उम्मीद है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here