शिवपुरी: ब्रिटेन की 83 वर्षीय ओलेना बायको ने शिवपुरी स्थित बंजी जंपिंग सेंटर में 117 मीटर ऊंचाई से बंजी जंपिंग कर सबको हैरान कर दिया। उनका यह साहसिक कदम 13 अक्तूबर को लिया गया और इसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

वीडियो में देखा जा सकता है कि बुजुर्ग महिला ने पूरी निर्भीकता के साथ छलांग लगाई। सोशल मीडिया यूजर्स इस वीडियो पर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं और कह रहे हैं कि उम्र सिर्फ एक संख्या है। उन्होंने कहा कि ओलेना बायको ने दिखा दिया कि जीवन में किसी भी उम्र में साहसिक कार्य किए जा सकते हैं।

बंजी जंपिंग केंद्र के अधिकारी भी इस साहसिक कदम की तारीफ कर रहे हैं और बता रहे हैं कि महिला ने सुरक्षित तरीके से जंप पूरी की। यह घटना साहस और आत्मविश्वास का प्रतीक बनकर लोगों के लिए प्रेरणा का स्रोत बन गई है।