देहरादून। बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति (बीकेटीसी) के नए गठन के बाद मंगलवार को पहली बोर्ड बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में वर्ष 2025-26 के लिए बदरीनाथ और केदारनाथ धाम के संचालन व विकास कार्यों हेतु कुल 127 करोड़ रुपये के वार्षिक बजट को स्वीकृति प्रदान की गई।
बैठक की शुरुआत समिति अध्यक्ष हेमंत द्विवेदी की अध्यक्षता में भगवान बदरीविशाल और बाबा केदार की आरती के साथ हुई। मंदिर समिति के वित्त अधिकारी मनीष कुमार उप्रेती ने दोनों तीर्थस्थलों के लिए प्रस्तावित बजट का प्रस्तुतीकरण किया, जिसे चर्चा के बाद सर्वसम्मति से अनुमोदित किया गया।
बजट का विवरण: बदरीनाथ और केदारनाथ के लिए अलग-अलग प्रावधान
समिति अध्यक्ष द्विवेदी ने बताया कि बदरीनाथ धाम के लिए 64.22 करोड़ रुपये और केदारनाथ धाम के लिए 62.87 करोड़ रुपये की आय का अनुमान लगाया गया है। आय के सापेक्ष बदरीनाथ में लगभग 56 करोड़ रुपये और केदारनाथ में 40 करोड़ रुपये के व्यय का प्रावधान किया गया है।
चारधाम यात्रा में श्रद्धालुओं की भारी भागीदारी
समिति द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, 8 जुलाई 2025 तक 24,78,963 श्रद्धालु बदरीनाथ और केदारनाथ धाम के दर्शन कर चुके हैं। इनमें बदरीनाथ धाम में 11,37,628 और केदारनाथ में 13,41,335 तीर्थयात्रियों ने दर्शन किए।
अब तक बदरीनाथ धाम के लिए 14,32,983 और केदारनाथ धाम के लिए 15,49,930 तीर्थ यात्रियों ने पंजीकरण कराया है, जो इस वर्ष की यात्रा में रिकॉर्ड भागीदारी को दर्शाता है।
 
                 
                 
                 
                                                     
                                                     
                                                     
                                                     
                                                     
                                                     
                                                     
                                                     
                                                     
                                                     
                     
                                         
                                         
                                         
                                         
                                         
                                         
                                         
                                         
                                        