मंगलौर। ईदगाह रोड के पास गुरुवार देर शाम उस समय अफरा-तफरी मच गई जब एक युवती नशे की हालत में सड़क किनारे बेहोश पड़ी मिली। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन जब महिला कांस्टेबल ने उसे संभालने की कोशिश की तो युवती ने विरोध करते हुए हाथापाई शुरू कर दी।

मामला मंगलौर की ईदगाह रोड से मोहल्ला इस्लामनगर की ओर जाने वाले रास्ते का है, जहां एक खाली प्लॉट में युवती को अचेत अवस्था में देखा गया। आसपास के लोगों ने इसकी सूचना पुलिस कंट्रोल रूम को दी। थोड़ी ही देर में पुलिस महिला सिपाहियों के साथ मौके पर पहुंची और युवती को अस्पताल पहुंचाने का प्रयास किया, लेकिन उसने जोरदार विरोध किया।

काफी मशक्कत के बाद पुलिस ने उसे काबू में लेकर अस्पताल भेजा, जहां भी उसने हंगामा किया। प्राथमिक जांच में युवती ने खुद को सहारनपुर जिले की निवासी बताया और पुलिस को एक गाड़ी का नंबर भी बताया।

पुलिस को युवती के पास से एक मोबाइल फोन मिला है। फिलहाल पुलिस उसके होश में आने का इंतजार कर रही है ताकि पूरी जानकारी प्राप्त की जा सके।