उत्तराखंड से राज्यसभा सांसद नरेश बंसल के नाम पर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म लिंक्डइन पर फर्जी इंटर्नशिप पेज बनाकर लोगों से धोखाधड़ी करने का मामला सामने आया है। ठगों ने इस पेज के जरिए युवाओं को 15 अगस्त को संसद भवन घूमाने और 26 जनवरी की परेड के टिकट दिलवाने का लालच देकर ठगा।

शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने तुरंत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। शहर कोतवाल प्रदीप पंत ने बताया कि फर्जी पेज से जुड़ी सभी जानकारियां जुटाई जा रही हैं। साइबर सेल की मदद से यह भी पता लगाया जा रहा है कि पेज कहां से संचालित किया जा रहा था और अब तक कितने लोगों को ठगा गया। पुलिस का कहना है कि जांच पूरी होने के बाद आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।