यमुनोत्री धाम की यात्रा के दौरान मध्यप्रदेश से आए एक यात्री की गुरुवार को मृत्यु हो गई। बीते एक सप्ताह में धाम में यह दूसरी यात्री की मौत है।
क्या है पूरा मामला
मध्यप्रदेश निवासी लखन लाल (51) अपने परिजनों के साथ यमुनोत्री धाम की यात्रा पर थे। जानकीचट्टी से यमुनोत्री की ओर पैदल मार्ग पर भैरव मंदिर के समीप उनकी तबीयत अचानक बिगड़ गई। सूचना मिलने पर एसडीआरएफ की टीम ने मौके पर पहुंचकर उन्हें जानकीचट्टी अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
डॉक्टर का बयान
अस्पताल प्रभारी डॉ. हरदेव सिंह पंवार ने बताया कि परिजनों के अनुसार, लखन लाल पहले से ही उच्च रक्तचाप (बीपी) की दवाइयां ले रहे थे। फिलहाल पुलिस ने शव का पंचनामा भरने की कार्रवाई शुरू कर दी है।