मंगलौर कस्बे के मोहल्ला पठानपुरा में पिछले 13 साल से अकेली रह रही एक मानसिक रूप से कमजोर महिला के पास बड़ी मात्रा में नकदी मिली है। यह रकम देखकर आसपास के लोग हैरान रह गए और उन्होंने तुरंत पुलिस को सूचना दी।

स्थानीय लोगों के अनुसार, महिला के पास एक प्लास्टिक के थैले में रुपये रखे हुए थे। जब उन्हें गिनना शुरू किया गया, तो लगभग दो घंटे की मेहनत के बाद ₹53,186 नकद और 17 किलो सिक्के पाए गए।

कोतवाल अमरजीत सिंह ने बताया कि महिला को सुरक्षित स्थान पर भेजने के लिए भरतपुर और दिल्ली स्थित सामाजिक संस्था “अपना घर” से संपर्क किया जा रहा है। जल्द ही महिला को सुरक्षित आश्रय स्थल पर पहुंचाया जाएगा।

इस घटना ने यह संदेश दिया कि मानसिक रूप से कमजोर और अकेली रहने वाली महिलाओं की सुरक्षा और देखभाल में समुदाय और प्रशासनिक मदद कितनी महत्वपूर्ण है।