पं. ललित मोहन शर्मा श्री देव सुमन उत्तराखंड विश्वविद्यालय में हाल ही में आयोजित छात्र महासंघ चुनाव में एबीवीपी के उम्मीदवारों ने सभी प्रमुख पदों पर जीत दर्ज की। सचिव पद पर अभिषेक एकमात्र उम्मीदवार होने के कारण निर्विरोध चुने गए।

अध्यक्ष पद पर एबीवीपी के अमित काला (डॉ. पी.द.ब. हि. राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, कोटद्वार) ने एनएसयूआई के मोहित कुमार जेठवान को 33-12 के अंतर से हराकर जीत हासिल की। उपाध्यक्ष पद पर एबीवीपी की अनीता भंडारी को 34 वोट मिले, जबकि उनके प्रतिद्वंदी एनएसयूआई के रितिक कुमार को 11 वोट ही मिले।

महासचिव पद पर एबीवीपी के आदित्य भंडारी ने 35 वोट पाकर एनएसयूआई और निर्दलीय प्रत्याशियों को पीछे छोड़ दिया। कोषाध्यक्ष के पद पर एबीवीपी के आर्यन को 35 वोट मिले और एनएसयूआई की टीषा को 11 वोट प्राप्त हुए।

मुख्य चुनाव अधिकारी प्रो. वीके गुप्ता ने बताया कि विश्वविद्यालय के लगभग 48 महाविद्यालयों के प्रतिनिधियों ने मतदान किया। चुनाव के परिणामों के अनुसार, एबीवीपी ने अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, महासचिव और कोषाध्यक्ष सहित सभी पदों पर कब्जा जमाया, जबकि सचिव पद पर अभिषेक निर्विरोध चुने गए।

इस प्रकार एबीवीपी ने छात्र संघ में स्पष्ट बहुमत हासिल करते हुए अपने उम्मीदवारों की जीत दर्ज कराई।