गोपेश्वर पीजी कॉलेज में एबीवीपी छात्रों का हंगामा, सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी

विभिन्न मांगों को लेकर आंदोलन कर रहे अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) से जुड़े छात्रों का गुस्सा बुधवार को गोपेश्वर में फूट पड़ा। राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय की छत पर कुछ छात्र पेट्रोल की बोतल लेकर चढ़ गए और प्रदेश सरकार के खिलाफ जोरदार नारे लगाए।

एबीवीपी छात्र तीन सितंबर से कॉलेज में आंदोलनरत हैं और मंगलवार से अनशन भी शुरू कर दिया गया था। बुधवार को नाराज छात्रों ने सरकार और शिक्षा मंत्री धनसिंह रावत के खिलाफ विरोध तेज कर दिया।

करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद पुलिस गेट खोलकर छत पर पहुंची और छात्रों को नीचे उतारा। इसके बाद छात्र जिलाधिकारी से मिले, जिन्होंने समस्याओं को लेकर विवि प्रशासन को पत्र लिखने का आश्वासन दिया। इस बीच अनशन पर बैठे पवन कुमार का अनशन दूसरे दिन भी जारी रहा।

छात्रों की प्रमुख मांगें:

  • परीक्षा परिणामों में हो रही त्रुटियों को तुरंत सुधारा जाए।
  • पीजी कॉलेज को श्रीदेव सुमन विवि का कैंपस घोषित कर निदेशक की नियुक्ति हो।
  • रिज़ल्ट सुधार के लिए हेल्प डेस्क बनाई जाए।
  • समर्थ पोर्टल का लॉगिन और आईडी कॉलेज प्रशासन को दी जाए।
  • सभी संकायों में पेयजल फिल्टर लगाए जाएं।
  • छात्र-छात्राओं के लिए शौचालय की उचित व्यवस्था हो।
  • छात्रावासों का मरम्मत और रंग-रोगन कराया जाए।
  • खाली पदों पर शिक्षकों और सफाई कर्मियों की नियुक्ति की जाए।
  • गृह विज्ञान और संगीत की कक्षाओं की शुरुआत की जाए।
  • छात्राओं के लिए कॉमन रूम की व्यवस्था की जाए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here