राफ्टिंग के दौरान हादसा: बहाव में बहे युवक की दर्दनाक मौत

गर्मी जैसे ही बढ़ती है लोग या तो किसी ठंडी जगह को चुनते हैं या फिर किसी पानी वाली जगह को अपना ऑप्शन चुनते हैं. बात करें अगर समुद्री जगह की तो ऐसी जगह घूमने के लिहाज से काफी महंगी पड़ती हैं, जिस कारण लोग गोवा की जगह Rishikesh जैसी जगहों को चुनते हैं. जहां कम बजट में अच्छा काम हो जाता है. हालांकि कई बार ये सस्ते का सौदा जीवन को महंगा भी पड़ जाता है. इसी से जुड़ा एक वीडियो इन दिनों सामने आया है. जिसे देखने के बाद लोग काफी ज्यादा हैरान नजर आ रहे हैं.

अक्सर ऐसा कहा जाता है कि खराब मौसम में कभी भी नदी में नहीं जाना चाहिए, क्योंकि इस प्रकृति अपना कौन सा रूप आपके सामने दिखा दे इसके बारे में कुछ कहा नहीं जा सकता है. इसी से जुड़ा एक दिल दहलाने वाला वीडियो इन दिनों चर्चा में है. जिसे देखने के बाद यकीन मानिए आपके भी रोंगटे खड़े हो जाएंगे. वायरल हो रही ये उत्तराखंड के ऋषिकेश की बताई जा रही है, जहां राफ्टिंग के मजे लेने आए दोस्तों में से एक की जान चली गई.

वीडियो में नजर आ रहा है कि लड़कों का एक ग्रुप पानी के राफ्टिंग के लिए तेज उफान में उतरता है और फिर बहाव इतना तेज होता है कि वो नदी में गिर जाता है. इस दौरान उसके साथी उसे बचाने की पूरी कोशिश करते हैं, लेकिन वायरल वीडियो के अंत तक वो ऐसा कुछ कर नहीं पाते हैं और अंत में उसकी मौत हो जाती है. वैसे अगर देखा जाए तो इस घटना को देखने के बाद लोगों को काफी ज्यादा सतर्क होने की जरूरत है क्योंकि इस तरह की लापरवाही लोगों को महंगी पड़ सकती है.

इस वीडियो को एक्स पर @askbhupi नाम के अकाउंट द्वारा शेयर किया गया है. जिसे 5 लाख से ज्यादा लोग देख चुके हैं और कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया दिए जा रहे हैं. एक यूजर ने लिखा कि सच में मौसम खराब होने के बाद राफ्टिंग से बचना चाहिए.’ वहीं दूसरे ने लिखा कि नकली equipment के साथ राफ्टिंग करवाते हैं राफ्टिंग वाले लोगों के साथ ऐसा ही होता है.’ एक अन्य ने वीडियो देखने के बाद कमेंट कर लिखा कि अगर आपको स्विमिंग नहीं आती है तो राफ्टिंग बिल्कुल नहीं करनी चाहिए.’

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here