उत्तर प्रदेश के हापुड़ जनपद में बाबूगढ़ थाना क्षेत्र के अंतर्गत नेशनल हाईवे-09 पर मंगलवार देर शाम एक भीषण सड़क हादसा हो गया। दिल्ली से गढ़मुक्तेश्वर की ओर जा रही एक कार तेज रफ्तार में अचानक अनियंत्रित होकर डिवाइडर पार करते हुए सड़क किनारे रेलिंग से जा टकराई। इस हादसे में दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीन अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया, जहां उनकी हालत चिंताजनक बनी हुई है।
नैनीताल से लौटते वक्त हुआ हादसा
पुलिस के अनुसार, मृतकों की पहचान दिल्ली के जाफराबाद निवासी शुएब (27) और कृष्णा नगर निवासी फैज (20) के रूप में हुई है। दोनों अपने दोस्तों सुहैल उर्फ साहिल, अली और हर्षित अग्रवाल के साथ नैनीताल घूमकर वापस लौट रहे थे। फैज वाहन चला रहा था। जब कार कुचेसर रोड चौपले के पास पहुंची, तो तेज रफ्तार के चलते चालक नियंत्रण खो बैठा, जिससे वाहन डिवाइडर लांघते हुए विपरीत दिशा की रेलिंग से जा टकराया।
दो की मौत, एक को मेरठ किया गया रेफर
टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि फैज और शुएब की मौके पर ही मौत हो गई। अन्य तीन घायल युवकों को अस्पताल में भर्ती कराया गया, जिनमें हर्षित की हालत गंभीर बताई जा रही है, जिसे प्राथमिक उपचार के बाद मेरठ रेफर किया गया। बाकी दो की स्थिति फिलहाल स्थिर है।
प्राथमिक जांच में तेज गति को बताया कारण
क्षेत्राधिकारी जितेंद्र कुमार शर्मा ने बताया कि प्रारंभिक जांच में हादसे की वजह तेज रफ्तार प्रतीत हो रही है। दुर्घटनाग्रस्त वाहन को हटाकर यातायात बहाल कर दिया गया है और पूरे मामले की विस्तृत जांच की जा रही है।