थौलधार ब्लॉक के ग्राम पंचायत महेड़ा के चठवां गांव में भू-धंसाव की समस्या लगातार बढ़ती जा रही है, जिससे स्थानीय लोग चिंतित हैं। गांव की सड़कों और घरों में दरारें दिखाई देने लगी हैं। ग्राम प्रधान श्यामा पंवार और कांग्रेस के ब्लॉक अध्यक्ष श्रीपाल सिंह पंवार ने बताया कि पिछले सप्ताह हुई भारी बारिश के दौरान गांव के निचले हिस्से गडियारी तोक में जमीन धंसने लगी।
इस भू-धंसाव के कारण चठवां गांव के लगभग 10 घरों में दरारें पड़ गई हैं। धूप में दरारें और अधिक फैल रही हैं, जिससे लोगों की मुश्किलें बढ़ रही हैं। वर्ष 2010 में भी इसी गांव में भू-धंसाव की घटना हुई थी, जिसमें छह घर खतरे में आ गए थे। उस समय पूर्व मुख्यमंत्री भगत सिंह कोश्यारी के निर्देश पर गांव का भू-वैज्ञानिक सर्वे किया गया था, लेकिन रिपोर्ट गांववासियों को नहीं दी गई।
स्थानीय लोग अब जिला प्रशासन से मांग कर रहे हैं कि चठवां गांव का पुनः भू-वैज्ञानिक सर्वे कराया जाए और आपदा से हुए नुकसान का उचित मुआवजा दिया जाए।