चौकी बवाल के बाद सीएम धामी का ऐलान: अराजकता फैलाने वालों को नहीं बख्शेंगे

देहरादून। सोमवार रात सोशल मीडिया पर पैगंबर मोहम्मद के लिए आपत्तिजनक टिप्पणी को लेकर चौकी में हुई घटना के बाद मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सख्त रुख अपनाया है। उन्होंने कहा कि त्योहारों के बीच अशांति फैलाने का प्रयास करने वाले तत्व प्रदेश की शांति और सौहार्द को कमजोर करने की कोशिश कर रहे हैं।

सीएम ने आगे कहा, “एक भारत, श्रेष्ठ भारत के संकल्प को ऐसे लोग पचा नहीं पा रहे हैं। किसी का सम्मान तभी असली होता है जब वह आपके आचरण में दिखाई दे। जो भी अराजकता फैलाकर प्रदेश का माहौल खराब करेगा, उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।”

धामी ने स्पष्ट किया कि प्रदेश में किसी भी प्रकार की धार्मिक कट्टरता और हिंसा बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने कहा कि उपद्रवियों के खिलाफ सख्त कानून लागू किया गया है और पुलिस पूरी तत्परता से अपना काम कर रही है। साथ ही, किसी भी सरकारी या निजी संपत्ति को नुकसान पहुंचाने वालों से पूरी वसूली की जाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here