उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में बीएससी नर्सिंग के एक छात्र की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत का मामला सामने आया है। मृतक की पहचान मुरादाबाद (उत्तर प्रदेश) निवासी 19 वर्षीय आयुष दयाल के रूप में हुई है। आयुष का शव सहसपुर क्षेत्र में एक झरने के पास पाया गया। परिजनों ने घटना को हत्या करार देते हुए पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है।

जानकारी के अनुसार, आयुष दयाल देहरादून के एक मेडिकल कॉलेज में बीएससी नर्सिंग की पढ़ाई कर रहे थे। 10 अक्टूबर को वह अपने तीन दोस्तों—नितेश, अभय और विधान—के साथ सहसपुर घूमने गए थे। इसके बाद अचानक आयुष लापता हो गया। शुरुआती समय में उसके दोस्तों ने गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई और परिवार को सूचित किया।

परिवार के देहरादून पहुंचने पर पुलिस, एसडीआरएफ और वन विभाग की टीमों ने भद्रराज मंदिर के आसपास क्षेत्र में खोजबीन शुरू की। 13 अक्टूबर को झरने के नीचे आयुष का शव बरामद हुआ। शव जिस स्थान पर मिला, वह उस मार्ग के विपरीत था, जहाँ वह दोस्तों के साथ गया था। इस कारण परिजनों को हत्या की आशंका हुई।

परिजनों की तहरीर के आधार पर सहसपुर थाना पुलिस ने आयुष के तीनों दोस्तों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया है। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया है और मामले की विभिन्न पहलुओं से जांच शुरू कर दी है। अधिकारी यह पता लगाने में जुटे हैं कि यह दुर्घटना थी या हत्या की नियोजित घटना। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आने के बाद ही मामले की वास्तविकता स्पष्ट होगी।

मृतक का परिवार मुरादाबाद की रेलवे कॉलोनी में रहता है। आयुष के पिता राकेश कुमार ने बताया कि उन्हें अपने बेटे के साथ ऐसी घटना की कोई उम्मीद नहीं थी। उन्होंने अपने बेटे के दोस्तों पर हत्या का आरोप लगाते हुए सहसपुर थाने में संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज करवाया है।